भोपाल।

उरी में सेना पर हुए आंतकी हमले में 17 जवानों की शहादत को लेकर भाजपा प्रवक्ता और उज्जैन सांसद चिंतामणि मालवीय ने महात्मा गांधी और नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है। चिंतामणि ने सोशल मीडिया में लिखा है कि नेहरू-गांधी की अदूरदर्शी नीतियों के कारण ही आज कश्मीर समस्या बनी हुई है। मालवीय का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब पार्टी पिछले कुछ दिनों से महात्मा गांधी की दलित और स्वच्छता प्रेम की छवि को भुनाने में जुटी हुई है।
वहीं सांसद के इस बेतुके बयान से हंगामा मचते ही पार्टी ने इस बयान से किनारा कर लिया है। भाजपा प्रवक्ता इसे उनका निजी विचार बता रहे हैं। उधर कांग्रेस ने चिंतामणि मालवीय के बयान को मानसिक दिवालियापन करार दिया है। उधर द्वारिका और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मोदी को नसीहत दी है कि वो दुनिया भर में घूमना बंद कर युद्ध की तैयारी करें। शंकराचार्य का कहना है कि नेहरू ने कश्मीर के मामले में जो गलती की थी, वही मोदी भी कर रहे हैं।
Post a Comment