देवरिया। कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को किसान रैली की शुरुआत देवरिया में
की। उनकी इस खाट सभा में ऐसे नजारे दिखा जिससे हड़कंप मच गया। सभा समाप्ति
के बाद खटिया की लूट मच गई और लोग इसे टांग कर घर ले गए। खटिया लूटने में
नाकाम रहे लोगों ने बाकि कसर खटिया तोड़ कर पूरी कर दी। इस लूट में महिलाएं
भी पीछे नहीं रहीं।
राहुल ने इस दौरान किसानों की कर्ज माफ करने और बिजली का बिल आधा करने की मांग की। मिशन यूपी में राहुल गांधी ने यूपी की तस्वीर और तकदीर बदलने का वादा किया। यूपी कांग्रेस के ट्वीटर पेज पर पार्टी की इस रैली को लेकर कहा गया, 'राहुल गांधी जी, रोज़ 'खाट सभा' में लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी तीन दिन में देवरिया से दिल्ली तक 2500 किमी का सफर तय करेंगे। इसके लिए 250 मिनी रथ भी मंगवाए गए हैं। जहां वे जगह-जगह रुककर राहुल किसानों से खाट पर चर्चा करेंगे। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान वो किसानों के दुख-दर्द और समस्याएं सुनेंगे और किसानों की बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे।
राहुल ने इस दौरान किसानों की कर्ज माफ करने और बिजली का बिल आधा करने की मांग की। मिशन यूपी में राहुल गांधी ने यूपी की तस्वीर और तकदीर बदलने का वादा किया। यूपी कांग्रेस के ट्वीटर पेज पर पार्टी की इस रैली को लेकर कहा गया, 'राहुल गांधी जी, रोज़ 'खाट सभा' में लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी तीन दिन में देवरिया से दिल्ली तक 2500 किमी का सफर तय करेंगे। इसके लिए 250 मिनी रथ भी मंगवाए गए हैं। जहां वे जगह-जगह रुककर राहुल किसानों से खाट पर चर्चा करेंगे। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान वो किसानों के दुख-दर्द और समस्याएं सुनेंगे और किसानों की बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे।
Post a Comment