आम
आदमी पार्टी हरियाणा ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार
पर निशाना साधते हुए अब सीएम समेत सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घर
के बाहर गाय बांधने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश
अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर गायों को सड़कों से ना
हटाया गया तो आप कार्यकर्त्ता गायों को सीएम, मंत्रियों और बीजेपी
विधायकों के आवास के आगे खूँटा गाड़कर बांधेंगे, जिस पर शनिवार से अमल किया
जाएगा। आप के योजना शनिवार को खट्टर सरकार में मंत्री मनीष ग्रोवर के रोहतक
स्थित घर के बाहर आवारा गाय बांधने की है।
इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर, दूसरे
मंत्रियों और बीजेपी विधायकों के घर के बाहर गाय को बांधा जाएगा। आप
हरियाणा का कहना है कि आवारा गायों की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, सरकार
गौ संरक्षण की बात तो करती है पर उनके संरक्षण की ओर अब तक कोई ध्यान नहीं
दिया गया। आम आदमी पार्टी ने इस अभियान से पहले सेल्फी विद काउ कैंपेन भी
शुरू किया था। इस दौरान आप नेताओं ने दयनीय हालत में सड़कों पर घूम रहीं
गाय की सेल्फी लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपलोड की थीं और सरकार
को गायों की गंभीर हालत के बारे में अवगत कराया था।
Post a Comment