जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा कर लौटे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मोदी को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद कश्मीर घाटी के ताजा हालात पर रिपोर्ट दी। साथ ही कश्मीर पर नई रणनीति को लेकर चर्चा की। मोदी भी सोमवार रात ही चीन में जी-20 सम्मेलन में शिरकत कर लौटे हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच कश्मीर के बिगड़े हालात सामान्य करने को लेकर भविष्य में सरकार की रणनीति पर चर्चा हुई। सरकार ने अलगाववादियों पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने से पहले ही साफ कर दिया था कि केंद्र सरकार अलगाववादियों के सामने नरम नहीं पड़ने वाली नहीं हैं। गृहमंत्री ने कहा था कि हुर्रियत को जम्हूरियत में यकीन नहीं है। शांति बहाली की प्रक्रिया का अगला चरण दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में तय होगा। जिसके तहत जल्द ही सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लद्दाख जाएगा। जो जम्मू-कश्मीर राज्य का अहम अंग है, कहा गया कि ये जरूरी है कि वहां के अवाम की आवाज सुनी जाए।
Post a Comment