दिनांक 06/09/16 मंगलवार को 1600 बजे गड़चिरोली से 180 कि0मी0 दूर एवं नक्सल दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील नरगुण्डा गांव में सिविल पुलिस तथा सी.आर.पी.एफ. द्वारा सार्वजनिक गणपती की स्थापना कम्युनिटी पोलिसिंग कार्यक्रम के तहत की गई। आयोजन के दौरान सी.आर.पी.एफ. तथा सिविल पुलिस अधिकारियों के द्वारा गाँव प्रमुख तथा गाँव वासियों को सरकार द्वारा आदिवासियों युवाओं तथा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुर्नरवसन के लिए चलायी जा रही नीतियों व योजनाओँ, शैक्षिणीक सुविधाओं एवं व्यवसायिक प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी गयी तथा उन्हें जागरुक किया गया। आयोजन की समाप्ति के उपरांत कुछ गाँव वासियों के द्वारा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उनके पास उपलब्ध 05 भरमार हथियारों को नारगुण्डा पुलिस को सौप दिया तथा 49 अन्य गाँववासियों के द्वारा नक्सल गतिविधियों का विरोध और सरकार व पुलिस फोर्स के समर्थन की शपथ ली। इस समारोह के दौरान नारगुण्डा गाँव के अधिकांश गाँववासी उपस्थित रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम को भरपूर समर्थन दिया। गाँववासियों ने थानाप्रभारी पोमके नारगुण्डा संदीप मिश्रा एवं एफ/37 बटालियन के श्री अनुपम सिंह, सहायक कमांडेंट के सामने दोबारा हथियार न उठाने की कसम ली तथा सरकार के साथ उनके अनुसार चलने की कसम ली, जिसमें गाँव को नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त कराते हुए गांव का विकास करने की विचारधारा गाँववासियों के द्वारा दिखाई दी।
Post a Comment