शेगाव (मनोजकूमार वर्मा) :- विदर्भ की पंढरी के नाम से विख्यात संतनगरी मे आये दिन कोई न कोई धार्मिक कार्य चलते रहते है,इसी श्रृखला मे ३१/०८/२०१६ को श्री शक्तीधाम सेवा समिती की ओरसे झूंझनूवाली माँ राणीसती दादी का वार्षिक उत्सवपर्वपर दरबार सजाया गया.
भाद्रपद की अमावस्या का पावनपर्व राणीसती का वार्षिक उत्सव राजस्थान स्थित झूंझनू मे दादी के दरबार मे मनाया जाता है एवम वहाँ अनेक भक्त शामील होते तथा सपूर्ण भारतवर्ष मे हर राजस्थानी परीवार अपने घरो मे दादीसती का पूजन करते है.
संतनगरी मे डाँ विनय अग्रवाल ने कूछ सेवाभावी व्यक्तीओको साथ लेकर "श्रीशक्तीधाम सेवा समिती "का गठन किया , राणीसती दादी का दरबार लगाया जाता है,इस वर्ष भी भादी अमावस्या की पर्व,माँ का वार्षिकमहोत्सव के चलते " भव्य भजन संध्या अग्रेसन भवन किया गया था.
सुबह से बारीश होने के बावजूद अलाहाबाद निवासी १३ वर्षिय इडीयन आयडाँल, सारेगाम एवम लिटील चँम्प की प्रतीयोगीता फेम लक्ष्मी श्रीवास्तव उर्फ पलक दादी राणीसती,बाबा श्याम,भोलेनाथ के भजनोसे श्रौताको ३ घंटे तक मोहपाश मे बाध रखा था,पलक के साथ संगीत दिया अकोला के धर्मेशकूमार और साथीओने ...
भव्य भजन संध्या को सफल बनाने हेतू श्री शक्तीधाम सेवा समिती के साथ खाटू श्याम परीवार, चौक मित्र मंडळ,महाकाल मित्र मंडळ ने अथक परीश्रम किया
Thursday, September 1, 2016
संतनगरी मे लगा माँ झूंझनूवाली दादी का दरबार..... तिन घंटे तक बांधे रखा १३ वर्षीय "पलक "ने समा
Posted by vidarbha on 7:54:00 PM in | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment