ट्विटर हैंडल से 1 अगस्त को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट हुआ। इसमें लिखा था, ‘वह पहले डर क्यों गए थे। अब ऐसा क्या हो गया जो आरएसएस का अपमान करने का साहस उन्होंने फिर से जुटा लिया?’ट्वीट के साथ #RahulRattlesRSS हैशटैग भी था।
आपको बता दें कि वर्ष 2014 में महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
अपने ट्वीट में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि टिप्पणियां जल्दबाजी में हटा ली गई हैं, लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
Post a Comment