पंजाब के सियासी समर में चौथा मोर्चा के रूप में “आवाज-ए-पंजाब” नाम की राजनीतिक पार्टी आ गई है, पूर्व हॉकी खिलाड़ी और अकाली दल के नेता परगट सिंह ने शुक्रवार (2 सितंबर) को
पार्टी के गठन की जानकारी दी.
परगट ने अपनी, पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के विधायक बंधुओं सिमरजीत सिंह बैंस एवं बलविंदर सिंह बैंस की तस्वीर वाला एक पोस्टर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
इसी के साथ राज्य में अकाली दल-बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक चौथा मोर्चा बनने की जमीन तैयार हो गई है। पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और राज्य में शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार है।
कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है, तो संसदीय चुनाव में पहली बार पंजाब से अपना खाता खोलने वाली आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के लिए खुद को पेश कर रही है। स्थानीय मीडिया की मानें तो अलग-अलग दलों के बागी या असंतुष्ट नेता पंजाब में चौथा मोर्चा बना की कोशिश में हैं। परगट और सिद्धू ने नई पार्टी की घोषणा करके एक तरह से इस चौथे मोर्चे की आधारशिला रख दी है।
Post a Comment