BREAKING NEWS

Wednesday, November 16, 2016

अब एटीएम में 20 और 50 रुपए के नोट भी मिलेंगे

नई दिल्ली-   
Image result for २० रूपये
Image result for ५०  रूपये


भारतीय स्टेट बँक के  चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने एक बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि अब ATM में 20 और 50 रुपए के नोट भी मिलेंगे। बता दें कि 500 और 1000  के नोट पर प्रतिबंध के बाद बाजारों में काफी हलचल देखी जा रही है। लोगों को पैसे निकालने में काफी मशक्कत हो रही है। जिसको लेकर लोगों को यह सहलूयत दी जा रही है।

एसबीआई चेयरमैन के अनुसार नोटबंदी के असर से आगे चलकर बैंकों के लोन की EMI घटेंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि ये फैसला RBI करेगा लेकिन एक उन्हें आने वाले दिनों में EMI कम होने की पूरी उम्मीद है। 500-1000 के नोट बंद होने के सरकार के फैसले से जहां देश के ज्यादातर लोग परेशान हैं। 

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.