शेगाव /-
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदि यांनी अचानक पाचशे-हजारच्या नोटा चलतातून बाद अशी माहिती लोकांपर्यंत पोहोचताच प्रत्त्येकाने जवळचा ATM वर धाव घेतली त्यात शेगाव येथील ATM वर देखील संध्याकाळ चा सुमारास तौबा गर्दी पहावयास मिळाली.
उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं। वे अब कागज के टुकड़ों से अधिक कुछ नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं। 50 दिन का समय दिया गया है। बैंक में जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है। शुरू में एटीएम से 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदि यांनी अचानक पाचशे-हजारच्या नोटा चलतातून बाद अशी माहिती लोकांपर्यंत पोहोचताच प्रत्त्येकाने जवळचा ATM वर धाव घेतली त्यात शेगाव येथील ATM वर देखील संध्याकाळ चा सुमारास तौबा गर्दी पहावयास मिळाली.
उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं। वे अब कागज के टुकड़ों से अधिक कुछ नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं। 50 दिन का समय दिया गया है। बैंक में जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है। शुरू में एटीएम से 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे।
Post a Comment