BREAKING NEWS

Saturday, November 26, 2016

आपला वार्ड आपली समस्या आपलाच नगर सेवक

समीर देशमुख / महेंद्र मिश्रा /शेगाव /-



संपूर्ण महाराष्ट्र में चल रहे नगर निगम चुनाव के मद्देनजर  हमने महाराष्ट्र की  बहुचर्चित नगर पालिका शेगांव में जो चर्चा तथा आपला वार्ड आपली समस्या आपलाच नगर सेवक ईस विषय को लेकरं वार्ड टू वार्ड चर्चा का कार्यक्रम किया ईस कार्यक्रम में हमे सभी पक्षके प्रतिनिधी तथा जनता ने अच्छा प्रतिसाद दिया हम आपको बता  दे कि शेगांव नगर पालिका कुल २६ वार्ड याने १३ प्रभाग हैं जीसमे प्रभाग क्रमांक १ में तिरंगी लढत दिखाई देती है जो भाजप कँग्रेज अपक्ष के बीच दिखाई देती है।
  लेकिन २ में सिधे-सिधे कांग्रेस और भाजप बीच है ईस बीच हम ने वहं के उमेदवार से कुछ सवाल किये सबसे बडा मुद्दा हमे वहा रेल्वे पूल बनेस देखनेको मिला कि लोगोको काफी दुरसे घुमकें आणा जाणं पडता है तो जनता कि यह मंग थी कि रेल्वे लाईन से दुपैया व तीपैया वाहन का भुयारी मार्ग बने।
तथा प्रभाग ४ व५ में भाजपा व काँग्रेस ने लढत दिख रही है लेकिन ईस बीच प्रभाग ५ में काँगेस कि साथीदार राष्ट्रीवादी ने भी आपणा उमेदवार मैदान में उतारा हैं ईसलीये ऐसा लगता है वहा काँग्रेस थोडा नुकसानी होसकात है हमने वहा भी जनता और उमेदवरोसे कार्यक्रम के बीच स्वक पुछे तो वहा पुराणे नगर सेवक मंगला चव्हाण का नाम चलता हुवा दिखता है जो भाजपा के उमेदवार थे अब वे प्रभाग ६से चुनाव लढरहे है।
  प्रभाग ६ में भी कुल ५उमेदवार चुनाव मैदान में है जो भाजपा के शरद अग्रवाल के समान कि सीट बनी है यहा पर भी  काँग्रेस तथा भाजप के बीच सिधी टक्कर नजर आई आपको बत दे कि यह शेगांव प्रभाग शेगांव शहर का दिल है यानेकी (heart of the city)
ईस बीच नेताओ ने अपनी तारफसे अपनी उपलब्धीया गिनाई है और नय वादे करणे से वह चुके नाही बाकी बचे वार्ड (प्रभाग) कि जाणकरी हम २६तारीख के पहले आपतक देंगे  देखणा है कि जनता किसे चुन कर देती है

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.