मुंबई- Reliance इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जिओ को लेकर कई बड़े ऐलान किए। मुकेश अंबानी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च करते हुए अपने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक फ्री इंटरनेट डेटा और कॉलिंग देने का ऐलान किया है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए जल्द ही जियो सिम की होम डिलिवरी भी शुरू करने की बात कही है। वहीं जिओ सिम में भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू की है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो सिम में बेहतर सेवा देने के लिए उनकी कोशिशें जारी हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते तीन महीने से जियो के हर रोज 6 लाख नए ग्राहक बन रहे हैं। उन्होंने जियो पर भरोसे के लिए ग्राहकों और सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के फैसले से डिजिटल कैश इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा। देश के लोगों की मानसिकता बदलेगी और इकॉनमी में पारदर्शिता आएगी।
मुख्य बातेंः-
-31 मार्च तक कॉलिंग और डेटा फ्री
-पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
-'जियो में भरोसा जताने के लिए शुक्रिया'
-'जिओ में मजबूत डाटा नेटवर्क'
-'हमें अहम फीडबैक मिले'
-'हर रोज जिओ के 6 लाख नए ग्राहक'
'5 मिनट में सिम चालू हो जाती है'
-सरकार और TRAI को शुक्रिया कहा
-बेहतर सेवा के लिए कोशिश जारी'
-'जियो के सिम से पुराने नंबर भी चल पाएंगे'
-'जियो में भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी शुरू'
-'इंटरेनेट की स्पीड और बढ़ाने पर हमारा जोर'
@JioCare
@reliancejio
#Jio data, voice, video will be absolutely free till 31 March 2017: Mukesh Ambani on Jio Happy New Year Offer
Post a Comment