उत्तर प्रदेश में भाजपा की भारी जीत के बाद अब सभी इस बात का इंतजार हो रहा हैं कि यहां मुख्यमंत्री कौन होगा... सियासी गलियारे से लेकर आम लोगों में भारी उत्सुकता है कि 325 सीटों पर भारी भरकम जीत दर्ज करने के बाद सीएम की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी.. इसको लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं..जिनमें कई नामों की चर्चा है.. इनमें केंद्रीय मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का नाम चर्चा में है.. राजनाथ सिंह ने 2002 में मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था और केंद्रीय मंत्री बने।
मुख्यमंत्री की दौड़ में योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है, जो गोरखपुर की गोरक्षा पीठ के महंत हैं और गोरखपुर से ही 5 बार संसद पहुंच चुके हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चल रहा है।
Post a Comment