देहली :-
सब्सिडी वाले lpg सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि सब्सिडीमुक्त रसोई गैस सस्ती हुई है. सब्सिडी वाले रसोई गैस (LPG) के दाम 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढाए गए हैं. सब्सिडीमुक्त वाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.
तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है. विमान ईंधन या एटीएफ का दाम 5.1 प्रतिशत या 2,811.38 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 51,428 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है. नये दाम एक अप्रैल से प्रभावी हो गए. इससे पहले एक मार्च व एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाए गए थे.
इसी तरह बिना सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम 737.50 रुपये से घटाकर 723 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) किए गए हैं.वहीं तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम 5.57 रुपये बढ़ाकर 440.5 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) किए गए हैं.
Post a Comment