Wednesday, April 19, 2017
आसूड यात्रा :- विधायक बच्चु ने अभियंता की कुर्सी को कालीख पोती
Posted by vidarbha on 6:31:00 AM in विधायक बच्चु ने अभियंता की कुर्सी को कालीख पोती | Comments : 0
श्रीरामपुर- (शहेजाद खान)
किसानों की समस्याओं को लेकर ‘सीएम टू पीएम’ यानी नागपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव तक आसूड यात्रा पर निकले अचलपुर के विधायक बच्चु कडू अपने समर्थकों के साथ आज शिर्डी के समीप श्रीरामपूर गांव में पहुंचे. वहां अनेकों किसानों ने विधायक बच्चु कडू से भेट कर उन्हें अपनी समस्याएं बतायी. सिंचाई विभाग द्वारा प्रवरा नहर का पानी किसानों को रबी की फसल के लिए नहीं देने के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ. इस कारण संतप्त होकर बच्चु कडू ने अपने समर्थकों के साथ अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में जाकर अभियंता की कुर्सी को कालीख पोती.
यहां तक की विधायक बच्चु कडू के समर्थकों ने इस कार्यालय में जबर्दस्त हंगामा करते हुए इस अधिकारी की कुर्सी कैबिन से बाहर निकाली.
जानकारी के अनुसार विधायक बच्चु कडू के नेतृत्ववाली आसूड यात्रा आज श्रीरामपुर में पहुंची तब कुछ किसानों ने बच्चू कडू से भेट कर उनके सामने अपनी समस्याएं रखी. प्रवरा नहर के मुठे वडगांव व भोकर शिवार के किसानों को पानी नहीं मिलता, आवर्तन शुरू रहते समय कई बार अभियंता को पानी देने की मांग की. प्रवरा नहर क्रमांक ७ पूरी तरह से भरने के बावजूद किसानों की फसलों को पानी नहीं दिया गया. अनशन करने के बाद भी उसकी दखल नहीं ली गई. जिससे किसानों की फसलें सूख गई और भारी नुकसान हुआ. यह देखकर भी मस्ती में चूर अधिकारियों को पसीना तक नहीं छूटा.
किसानों की यह समस्याएं सुनकर विधायक बच्चु कडू ने तत्काल निर्णय लेकर वे कार्यकर्ताओं के साथ श्रीरामपुर सिंचाई विभाग के कार्यालय में गये. वहां संबंधित अधिकारी यानी अधीक्षक अभियंता उनकी कैबिन में उपस्थित नहीं थे. जिससे बच्चु कडू व उनके समर्थकों ने इस अभियंता की कूर्सी को कालीख पोती और इसके बाद अगर किसानों को परेशान किया तो अधिकारी के मूंह को कालीख पोतेंगे, इस तरह की चेतावनी दी. इस आंदोलन के बाद विधायक बच्चु कडू की आसूड यात्रा नासिक की की ओर रवाना हुई...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment