नई दिल्ली/-
फोन बाजार में बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाले एप्पल ने भारत के बाजार में बतौर निर्माता उतरने का सोच लिया है।
भारत में एप्पल के आईफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपने हर मॉडल को अमेरिका के साथ ही भारत में उतारना शुरू कर दिया था। भारत में आईफोन के नए के साथ-साथ पुराने कई मॉडल अभी भी बिक्री में हैं। लेकिन नए और पुराने सभी आईफोन मॉडल का निर्माण अभी विदेश में ही होता है।
कंपनी ने कुछ समय पहले बंगलुरू में प्लांट सेटअप करने का ऐलान किया था। ये प्लांट शुरू हो गया है और इसमें अभी केवल आईफोन एसई असेंबल किया जाएगा। खबरों के अनुसार यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध भी हो जाएगा। इस प्लांट में अभी केवल कुछ हजार आईफोन ही बनाए जाएंगे। ये फोन केवल भारत में ही बेचने के लिए होंगे।
कर्नाटक स्टेट ऑफिशियल ने इस बात की पुष्टि की है। कहा गया है कि भारत में सबसे पहले आईफोन के निर्माण का जिम्मा एप्पल के उत्पादक विस्ट्रॉन कॉर्प को सौंपा गया है। बता दें कि भारत में एप्पल के आईफोन का बाजार में शेयर बेहद कम है। कंपनी ने इसी शेयर को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है।
Post a Comment