नई दिल्ली।
30 जून रात 12 बजे देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में घंटी बजाकर देशभर में जीएसटी को लागू कर दिया। इसके साथ ही देशभर में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानी जीएसटी देशभर में लागू हो गया है। इस लॉन्चिंग के साथ ही देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू हो गई।
Political Reactions On GST launch
जीएसटी लागू होने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। दिल्ली, यूपी, गुजरात सहित कई राज्यों में लोग आधी रात को पटाखे फोड़ते, जश्न मनाते और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते दिखे। जीएसटी लागू होने के साथ ही लोगों ने फटाखकर और ढोल नगाडों की धुन पर डांस करके जमकर जश्न मनाया।
जीएसटी लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बधाई ही और कहा कि देश इसके लिए डेढ़ दशक से इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा कि GST लागू होने से पिछड़े राज्यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
Post a Comment