मोदी सरकार के आने के बाद भारत में बड़े ही अजीबोगरीब फैसले हुए कभी नोटबन्दी ने मानव जीवन में त्राहि त्राहि मचाकर रख दी तो कभी मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी ।
और अब ताजा मामला मोदी सरकार के जरिये पारित किए गए जीएसटी का जिससे नोटबन्दी जैसी ही अवव्यस्था पनपने वाली है ।
जियो के आने के बाद भारतीय बाजार में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों में शुरू हुई प्रतिस्पर्धा की दौड़ ने डाटा पैक और कॉलिंग रेट को भारतीय इतिहास के सबसे निचले पायदान पर ला कर रख दिया था । लेकिन 1 जुलाई को जीएसटी के लागू होने बाद सूरतेहाल फिर तब्दील होने वाली है ।
भारत सरकार अभी तक टेलीकॉम कम्पनियो के रिचार्ज पर 15 फीसद टैक्स लगाती आ रही थी लेकिन जीएसटी के लागू होने के बाद ये टैक्स रेशियो 18 फीसद तक बढ़ा दिया गया है जिसके नतीजे में मोबाइल रिचार्ज के कूपनों के दाम जल्द ही आसमानों को छूने वाले है और इसका सबसे बड़ा असर उपभोगताओं पर पड़ने वाला है । जाहिर है टेलीकॉम कम्पनियो इस टैक्स को जनता से ही वसूलेगीं ऐसे में जियो जैसे कम्पनियों को भी अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करने पर मजबूर हो जाना पड़ेगा ।
Post a Comment