दिल्ली:
आज उत्तर प्रदेश (UP बोर्ड) के एग्ज़ाम का रिजल्ट घोषित हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर देख सकते हैं। UP बोर्ड एग्ज़ाम में क्लास 10th में रायबरेली के सौम्य पांडे ने 98.67% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं क्लास 12th में बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने 98.20% टॉप किया है।यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में रायबरेली की सौम्या पटेल और इंटर में बाराबंकी की साक्षी वर्मा टॉपर रहीं। 10वीं और 12वीं क्लास में इस बार तकरीबन 68 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
10वीं में 87.66% और 12वीं में 87.99% छात्र पास हुए हैं। 10वीं क्लास की परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक और 12वीं की 18 फरवरी से 21 मार्च तक हुई थी। कुल 11,580 सेंटर पर परीक्षा हुई थी।
Post a Comment