नई दिल्ली /--- Delhi News /---

'आप' माइनॉरिटी विंग ने दरगाह कमेटी,ख़्वाजा अजमेर शरीफ से आई हुई दस्तार (पगड़ी), ताबर्रुख (प्रसाद) और दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम आए हुए ख़त को आप minority विंग के उपाध्यक्ष हाजी युनुस साहब, सह-सचिव मो. शादाब, जिला अध्यक्ष सफ़दर फ़ारूक़ी जी, हसीब-उर रहमान साहब, मौलवी अब्दुल माजिद साहब, जनाब शिराज साहब के साथ दरगाह शरीफ से ख़त लेकर आए सैय्यद शादाब हुसैन रिज़वी अशरफी साहब ने माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को ख़त सौंपा और दस्तार बंदी की। मालूम हो कि अजमेर में ख्वाजा साहब के 804 वे उर्स मुबारक पर जनाब अरविंद केजरीवाल जी ने ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ की बारगाह में aap minority wing के द्वारा चादर पेश की थी और एक ख़त के जरिए मुल्क़ में अमन के लिए पैग़ाम और दुआ की गुज़ारिश की थी जिसे दरगाह के बुलंद दरवाज़े से पढ़ा गया था।
Aam aadmi Party News
Post a Comment