चांदुर रैल्वे- (शहेजाद खान )
स्थानीय राम मंदिर में माहेश्वरी समाज की ओर से"महेश नवमी" की पुजा समाज बांधव ने मिलकर की. इस समय बडी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवाओं ने आरती, पुजा कर प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं ने विविध स्पर्धा आयोजन कर भरपुर आंनद लिया. माहेश्वरी युवा समिती ने राजस्थानी समाज बांधव के लिए स्नेह भोजन का कार्यक्रम आयोजन किया था. इस समय समाज के प्रतिष्ठित नागरिक दयाचंद चांडक, जुगलकिशोर मुंदडा, गोपीकिसन मुंदडा, डॉ. सुभाष पनपालिया, डॉ. राजेश जाजू, किशोर गंगन, नरेश पनपालिया, हरिदास मुंदडा, विजय कलंञी, बंडूभाऊ मुंदडा, श्याम पनपालीया, लाला पनपालिया, संतोष मुंदडा, राधेश्याम गांधी, मांगीलाल टावरी, जयेंद्र टावरी, प्रकाश पनपालिया, सुधीर गंगन, अतुल चांडक, आयुश गंगन, नितिन गंगन, उमेश मुंदडा, अश्विनी चांडक, विनय मुंदडा, तथा महिलाओं में सौ शोभा कंलञी, सौ मंगला गंगन, सौ उषा पनपालिया, डॉ लिना जाजू, आशु राठी, सौ पद्मा चांडक, सौ सरोज मुंदडा, सौ सरीता मुंदडा, पद्मा झंवर, सौ मोहिनी टावरी, संगिता पनपालिया, तथा समाज के सभी युवा उपस्थित थे.
स्थानीय राम मंदिर में माहेश्वरी समाज की ओर से"महेश नवमी" की पुजा समाज बांधव ने मिलकर की. इस समय बडी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवाओं ने आरती, पुजा कर प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं ने विविध स्पर्धा आयोजन कर भरपुर आंनद लिया. माहेश्वरी युवा समिती ने राजस्थानी समाज बांधव के लिए स्नेह भोजन का कार्यक्रम आयोजन किया था. इस समय समाज के प्रतिष्ठित नागरिक दयाचंद चांडक, जुगलकिशोर मुंदडा, गोपीकिसन मुंदडा, डॉ. सुभाष पनपालिया, डॉ. राजेश जाजू, किशोर गंगन, नरेश पनपालिया, हरिदास मुंदडा, विजय कलंञी, बंडूभाऊ मुंदडा, श्याम पनपालीया, लाला पनपालिया, संतोष मुंदडा, राधेश्याम गांधी, मांगीलाल टावरी, जयेंद्र टावरी, प्रकाश पनपालिया, सुधीर गंगन, अतुल चांडक, आयुश गंगन, नितिन गंगन, उमेश मुंदडा, अश्विनी चांडक, विनय मुंदडा, तथा महिलाओं में सौ शोभा कंलञी, सौ मंगला गंगन, सौ उषा पनपालिया, डॉ लिना जाजू, आशु राठी, सौ पद्मा चांडक, सौ सरोज मुंदडा, सौ सरीता मुंदडा, पद्मा झंवर, सौ मोहिनी टावरी, संगिता पनपालिया, तथा समाज के सभी युवा उपस्थित थे.
Post a Comment