विश्व भर में अपना प्रभाव डालने वाली सोशल apps whatsapp के उपयोग के लिए अब आपको इन्टरनेट डालने की कोई जरुरी नहो क्युकी आज कल बाजार में एक ऐसा सिम मिल रहा है जिससे आप बिना डाटा पैक के वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. केवल वॉट्सऐप ही नहीं इस सिम की मदद से आप और भी मैसेजिंग ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं. इसका नाम चैटसिम रखा गया है. ये अपनी तरह का पहला सिम कार्ड है.ये सिम खरीदने के लिए कस्टमर्स को चैटसिम की वेबसाइट www.chatsim.com पर विजिट करना होगा.इसके अलावा आप ये सिम अमेजन से भी खरीद सकते हैं.
चैट सिम को यूजर्स अपने हिसाब से माइक्रो और नैनो कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल कर सकते हैं. अब बात आती है इसके कीमत की तो आपको बता दें कि इंडियन यूजर्स को इसके लिए 950 रुपए सालाना चुकाने होंगे. अगर आप फ्री में मैसेज और इमोजीस की सर्विस भी चाहते हैं तो 950 रुपए और देने होंगे.
इसके अलावा मल्टीमीडिया रिचार्ज भी 950 रुपए का है और शिपिंग 557 रुपए का है. कुल मिलाकर आपको 3407 रुपए भरने होंगे. यूजर्स चैटसिम की मदद से दुनिया भर में कहीं भी अपने चाहने वालों से जुड़े रह सकते हैं.
https://www.chatsim.com/chatsim
https://www.chatsim.com/buy-now
Post a Comment