पुलिस के अनुसार कल रात व्हाट्सएप पर एक मेसेज फैला की मुंबई के मलाड में एक दंगा हो गया है जिसमे कुछ मुसलमानो ने गणेश प्रतिमा पर हमला करके हिन्दूओ को मारा पिटा है
पुलिस के अनुसार ऐसी कोई घटना कल रात्री में नहीं हुई है खबर व्हाट्सएप्प पर इस गलत खबर की अफवाह फ़ैलाने वालो पुलिस ने कार्यवाई की बात की है
वही पुलिस का कहना है की इस घटना को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है और किसी भी अप्रिय घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है
पुलिस के अनुसार मेसेजिंग एप्प व्हात्सप्प पर कल एक खबर फैली की मलाड के पठानवाडी में एक झगडे के बाद गणेश प्रतिमा पर हमला हुआ है जिसके बाद ये मेसेज व्हात्सप्प पर तेजी से फ़ैल गया
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इस मामले में खबर फैलाने वाले अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है
Post a Comment