BREAKING NEWS

Friday, September 16, 2016

रिलायंस जीयो का - Reliance Jio JioFi 4G Hotspot With Oled Display, 2600mAh Battery Launched at Rs. 1999

हाल ही में रिलायंस डिजिटल ने कमर्शियल तौर पर रिलायंस जीयो को लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत कंपनी ने वेलकम ऑफर  भी पेश किया थ जो कि पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। उपभोक्ता वेलकम आॅफर को रिलायंस डिजिटल और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर जाकर ले सकते हैं। वहीं रिलायंस जीयो सिम कार्ड फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी द्वारा पेश किया गया नया जीयाफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस डिवाइस में ओएलईडी डिसप्ले और बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। नए जीयाफाई डिवाइस की कीमत भी 1,999 रुपए है जो कि पुराने जीयोफाई 2 की थी।
रिलायंस का नया जीयोफाई 4जी हॉटस्पॉट अभी रिलायंस जीयो वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। किंतु ट्विटर अकाउंट पर एक उपभोक्ता IamRaghvendraS द्वारा इस डिवाइस के कुछ इमेज शेयर किए गए हैं जिनमें इसकी पैकिंग दिखाई गई है। यह डिवाइस एक सिलेंडरनुमा आकार के बॉक्स में उपलब्ध होगा। जिसके आकार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जीयोफाई 2 की तुलना में बड़े आकार का है। इस डिवाइस का फ्रंट पैनल भी दिखाया गया है जिसमें ओएलईडी डिसप्ले है। डिसप्ले में बैटरी परसेंटेड का आईकॉन बना हुआ है। इसके साथ ही डिसप्ले पर जीयो 4जी सिग्नल बार और वाईफाई सिग्नल बार भी देखे जा सकते हैं। नीचे की ओर एक छोटी सी स्ट्रीप दी गई है जो कि नोटिफिकेशन के लिए है। पिछले डिवाइस जीयोफाई 2 में ग्लोसी फिनिश का इस्तेमाल किया गया था जिसमें दो दिन उपयोग के बाद ही स्क्रैच दिखने लगे। किंतु नए जीयोफाई डिवाइस में मेटे फिनिश का उपयोग किया गया है जो कि डिवाइस को स्क्रैच से बचाता है। वहीं डिवाइस में पीछे की ओर डिजाइन इन इंडिया लिखा हुआ है।

Share this:

Post a Comment

सूचना

विदर्भ24न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो तो हमसे संपर्क करे - 9421719953

 
Copyright © 2014 Vidarbha Latest News विदर्भ24न्यूज Amravati Letest News. Template Designed by Vidarbha24news - या इंटरनेट न्यूज चॅनेल तथा ऑनलाईन वेब पोर्टलमध्ये प्रसिध्द झालेल्या बातम्या आणि लेखामधून व्यक्त झालेल्या मतांशी संपादक / संचालक सहमत असतीलच असे नाही.