रिलायंस जिओ का इफेक्ट
| ||
![]() | ||
नई दिल्ली: भारत टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के पेमेंट बैंक ने जमा राशि पर टॉकटाइम देने का ऑफर पेश किया है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक आपको पेमेंट बैंक में जमा कराए गए हर रुपये के बदले में एयरटेल मोबाइल पर टॉकटाइम मिलेगा यानी आप 100 रुपये जमा करते हैं तो इतने का ही मोबाइल बैलेंस मिल जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यदि कस्टमर 1,000 रुपये की राशि जमा कर खाता खोलता है तो उसे एयरटेल मोबाइल नंबर पर 1,000 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस टॉकटाइम को पूरे भारत में एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है।'
www.vidarbha24news.com
@Vidarbha24news
कंपनी का यह ऑफर पहली बार डिपॉजिट करने पर ही लागू होगा। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की होगी। एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपनी देशव्यापी व्यवस्था शुरू करने से पहले पिछले सप्ताह राजस्थान में पायलट प्रॉजेक्ट की लॉन्चिंग की है। राजस्थान के शहरों और गांवों के लोग अब एयरटेल रिटेल आउटलेट्स में बैंक खाते खुलवा सकेंगे। #Airtel
@Jio
|
Monday, December 5, 2016
1,000 रुपये की राशि जमा कर खाता खोलने पर एयरटेल मोबाइल नंबर पर 1,000 रुपये का टॉकटाइम
Posted by vidarbha on 4:00:00 PM in नई दिल्ली | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment