आज गीता जयंती म्हणजेच मोक्षदा एकादशी
Posted by
vidarbha
on
10:37:00 AM
in
|
गीता जयंती को मोक्षदा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन की महिमा अपरंपार है. ये वो दिन है जब कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने वीर धनुर्धर अर्जुन को गीता का परम ज्ञान दिया था. गीता का ज्ञान पाकर ही अर्जुन ने मायारूपी इस संसार के दुष्टों का नाश किया.
Post a Comment