चांदूर रेलवे के विधायक जगताप की जि.प. में मजबूत पकड कायम,
गल्ली से दिल्ली तक विधायक जगताप के जि.प.चुनाव जित की चर्चा
चांदुर रेलवे - (शहेजाद खान)-
कुछ दिनो पहले ही अमरावती जिल्हा परीषद चुनाव के नतीजे सभी के सामने आ गये. इसमें चांदुर रेलवे के कांग्रेस के विधायक विरेन्द्र जगताप के विधानसभा निवार्चन क्षेञ से कुल 11 जि.प. सर्कल में से 9 उमेदवार चुनाव जितकर लाना यह अपने आप में एक बडी मिसाल है. अपने निवार्चन क्षेञ मे जनता के बिच अपना विश्वास कायम रखना यह विषय जिल्हे के राजनैतीक नेताओ से लेकर महाराष्ट्र के राजनितीक गलीय्यारो में जित के कारण चर्चा का विषय बन है.अपने विशेष कार्यशैली से पहचाने जानेवाले विधायक जगताप के नाम से फेसबुक से लेकर शहर के चौराहो पर बडे बडे होर्डींग्स लगाकर उन पर लिखा जा रहा है की, "दिल्ली में नरेंद्र, महाराष्ट्र में देवेंद्र,पर चांदूर रेल्वे में विरेन्द्र ही विरेन्द्र. साथ ही साथ चुनाव विजय रॅलीयो में भी इसी तरह के नारे भी लगते है. क्योंकी विधानसभा चुनाव में खुद नरेंद्र मोदी ने चांदूर रेलवे में सभा ली थी फिर भी चांदुर रेल्वे, धामनगाव, नांदगाव खंडेश्वर के लोगों ने जगताप को चुनाव में जित दिलवाकर नरेंद्र मोदी की लहर को मानो इस विधानसभा क्षेञ के लिये रोख दिया था. वही विश्वास अब जिल्हा परिषद चुनाव में भी जनता ने कायम रख विधायक जगताप के लिए राजनैतीक गलीय्यारो में मजबूत राजनेता की छबी बनाने के लिये काफी है.
विधायक जगताप के मतदारसंघ में होगी फीरसे जि.प.अध्यक्ष की ताजपोशी (राजतिलक)-:
25 से 30 वर्षे के बाद पहली बार चांदूर रेल्वे तहसिल को मिलेगा अध्यक्ष पद का सन्मान-
अमरावती जिल्हा परिषद का अध्यक्ष पद एससी उमेदवार के लिए आरक्षित है. ऐसे में चांदूर रेल्वे तहसिल के मतदाताओ ने आमला सर्कल से एक महिला रंजना हरीभाऊ गवई तथा पळसखेड सर्कल से युवा दावेदार नितिन गोंडने को चुनकर दिया है. समुचे तहसिल के मतदाताओं की नजर आने वाले 21 तारीख को विधायक जगताप दोनों में से किस सदस्य की जि.प.अध्यक्ष पद पर ताजपोशी करते है यह देखना बाकी है. पर इतना तय है की आने वाले 21मार्च का दिन चांदूर रेल्वे तहसिल के इतिहास में काँग्रेस पक्ष के लिए तथा विधायक जगताप के लिए सुनहरे अक्षर में लिखा जायेगा, क्योंकी इस 21मार्च के दिन पहलीबार चांदूर रेल्वे तहसिल को अमरावती जि.प. में अध्यक्ष पद का स्थान मिलेगा यह निश्चित.
Post a Comment