अमरावती-
अमरावती जलापूर्ति योजना की मुख्य गुरूत्व पाईप लाईन पर नांदगांव पेठ एमआईडीसी के समीप डाली गई.१५०० मी.मी.व्यास (एमएस) की फौलादी पाईपलाईन को जोडने का काम तत्काल करना है.जिसके कारण,उसीप्रकार नांदगांव पेठ के समीप एअर व्हॉल लिकेज का काम तत्काल करने के लिए सिंभोरा बांध पर लगा पंप बंद करना आवश्यक है यह काम तत्काल शुरू किया जा रहा है.जिसके लिए आगामी ७ से ९ मार्च तक संपूर्ण अमरावती शहर व बडनेरा की जलापूर्ति बंद रहेगी.अत: सभी नागरिकों ने पानी का आवश्यक संग्रह करके रखना चाहिए तथा पानी का उपयोग कम से कम करना चाहिए,ऐसा आवाहन मजिप्रा की ओर से कार्यकारी अभियंता व्दारा किया गया है.
Post a Comment